नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है. पिछले 24 घंटों में 400 के करीब नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 0.5% पर आ गई है. इसको देखते हुए आज शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को 14 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने लॉकडाउन की पाबंदियों में कई सारी रियायतों की भी घोषणा की है. दिल्ली में सभी बाजार, मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स (साप्ताहिक बाजार के अलावा) खुलेंगे. बाजार ऑड-इवेन के आधार पर खुलेंगे, यानी किसी भी दुकान को एक दिन छोड़कर खोलने की इजाजत होगी. दुकानदार अपनी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोल सकेंगे. वहीं, मेट्रो का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा. वही सभी प्राइवेट ऑफिस 50% स्टाफ़ क्षमता के साथ सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे. स्टैंडअलोन दुकान और आस-पड़ोस की सभी दुकानें सुबह 10:00 से रात 8 बजे तक बिना किसी पाबंदी के रोजाना खुल सकेंगी. मेट्रो ट्रेन भी 50% क्षमता के साथ शुरू की जाएगी. ई-कॉमर्स के तहत सभी समान की डिलीवरी भी हो सकेगी.