सुशील मोदी ने लालू यादव पर कसा तंज, बोले- हिम्मत है तो तेज प्रताप को राजद से निष्कासित कर दिखाओ

Spread the news

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने राजद नेता शिवानंद तिवारी के बयान को लेकर लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है. दरअसल आरजेडी के कद्दावर नेता शिवानंद तिवारी ने ये दावा किया है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव आरजेडी में नहीं है. पार्टी ने उन्हें लालटेन के सिंबल का इस्तेमाल करने से भी रोक दिया है. नए संगठन के गठन के बाद वो आरजेडी का हिस्सा नहीं हैं. शिवानंद तिवारी के इस बयान पर सियासत तेज हो गई है. अपनी ही पार्टी में अनदेखी का शिकार हुए तेज प्रताप के समर्थन में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी उतरे हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस मुद्दे पर शिवानंद तिवारी को घेरा है. साथ ही लालू यादव से सवाल किया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ” जिस पार्टी में अब तक लालू प्रसाद के अलावा कोई अन्य राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हुआ और पत्नी राबड़ी देवी सहित सभी 11 सदस्य एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर की हैसियत रखते हैं, उसमें परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव की हैसियत को नकार कैसे सकता है?” सुशील मोदी ने कहा, ” तेज प्रताप ने युवाओं में अपना एक समर्थक वर्ग तैयार किया है, जिससे पार्टी के पावर वार में उनसे प्रतिद्वंदता रखने वाले परेशान हो सकते हैं. लालू प्रसाद में यदि हिम्मत है तो वे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा करें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *