रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने 112 रनों से राजस्थान रॉयल पर बड़ी जीत, सेमीफइनल में जाने की उम्मीद कायम

Spread the news

जयपुर: आईपीएल के 16वें सीजन के 60वा मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया आरसीबी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ओपन करने आये लेकिन विराट कोहली सस्ते में आउट हो गये. विराट कोहली ने 19 गेंद पर 18 रन की पारी खेली सिर्फ एक चौका मारा. उसके बाद आये गलेन मैक्सबेल अच्छी पारी खेली. तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी करते हुए समान जनक स्कोर के बढ़ा दिया. फाफ डुप्लेसिस ने 55 रनों की पारी खेली जिसमे 3 चौके और 2 छक्का मारा. वही गलेन मैक्सबे ने 54 रनों की पारी खेलते हुए 33 गेंदों 5 चौके और 3 छक्का मारा. लास्ट के ओवर अनुज रावत ने 6 छक्का और 1 चौका मारकर अपना 29 रन पूरा किया सिर्फ 11 गेंदों में और टीम का स्कोर 171 पंहुचा दिया. आरआर के तरफ से आदम जमफा और केएम आसिफ ने दो दो विकेट लिया.

राजस्थान रॉयल ने 172 रनों का पीछा करने उत्तरी उसकी शुरुआत बेहद ख़राब रही दोनों सलामी बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गया. जोस बॉटलर और यशवी जसवाल कुछ नहीं कर पाए. कप्तान संजू सैमसंग भी सस्ते में आउट हो गये सिर्फ 4 रन बनाया. आरआर के तरफ से सिमरन हेटमेयर ने सर्वाधिक 35 रन 19 गेंदों में बनाया जिसमे 1 चौका और 4 छक्के थे. आरआर की पूरी टीम 59 पर आल आउट हो गई आरसीबी 112 रनों से मैच जीत कर सेमीफइनल में जाने की उम्मीद कायम रखा हैं. वही आरआर की सेमीफइनल में जाना मुश्किल लगता है. आरसीबी के ओर से वयने पर्नेल ने 3 विकेट लिया 3 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर, वही करना शर्मा और माइकल ब्रासवेल ने दो दो विवेक लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *