भारत में अब प्रतिदिन कोरोना संक्रमण कम होता हुआ, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.14 लाख नए मामले, 2677 मरीजों की मौत

Spread the news

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नए कैसों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. साथ में मौतों के आकड़ों में भी गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 1,14,460 नए मामले केस मिले हैं, जो कि पिछले दो महीनों में सबसे कम है. इससे पहले, सात अप्रैल को 1,15,736 नए मामले मिले थे. वहीं, पिछले 24 घंटों में 2677 मरीजों की मौत हो गई है. अबतक देश में संक्रमण के कुल संख्या 2 करोड़ 88 लाख के पार (2,88,09,339) पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,46,759 मरीजों ने जान गंवा चुके हैं. अच्छी बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी खासी है, जिसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. देश में फिलहाल 14,77,799 एक्टिव केस मौजूद है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,89,232 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक करीब 2 करोड़ 70 लाख लोग (2,69,84,781) कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. संक्रमण दर 5.62 फीसदी पर है, लगातार 13वें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देश में पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 33,53,539 खुराक दी गई है जबकि अब तक कुल 23,13,22,417 डोज लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 20,36,311 लोगों की कोरोना टेस्ट किये गये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *