नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम सम्बोधित किया जिसमें कोरोना की दूसरी लहर में कमी आने के बाद भी लोगों से प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सफाई का ध्यान रखने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 21 जून से देश के सभी लोगों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा भी की है. पीएम मोदी ने देश के 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों के लिए केंद्र की मुफ्त अनाज योजना को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष की उम्र के ऊपर के सभी नागरिकों को भारत सरकार मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दो सप्ताह में केंद्र और राज्य मिलकर आवश्यक व्यवस्था तैयार कर लेंगे और मुफ्त वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि दरअसल वैक्सीनेशन में दिक्कत आने के बाद राज्यों ने कहा कि यह काम केंद्र को अपने पास ले लेना चाहिए. हालांकि, इससे पहले राज्यों के पास वैक्सीनेशन का 25 फीसदी काम था, लेकिन अब भारत सरकार ने 21 जून से पुरानी व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है और केंद्र सरकार वैक्सीन कंपनियों से टीका खरीदकर राज्यों को मुहैया कराएगी. राज्यों को कितना टीका दिया जाएगा, उन्हें इसकी जानकारी पहले ही दे दी जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष जब कोरोना के कारण लॉकडाउन लगाना पड़ा था, उस वक्त पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को 8 महीने तक भारत सरकार ने मुफ्त राशन की व्यवस्था की थी. इसे इस साल मई-जून तक विस्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि अब पीएम गरीब कल्याण योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन और दिवाली तक गरीबों को मुफ्त अनाज मिलेगा
