नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना से मरने वाले परिवार वाले को 4 लाख रुपये देगी नीतीश सरकार

Spread the news

पटना: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे देश में कहर मचाई है. ऐसे में बिहार में भी सैकड़ों लोगों की कोरोना के वजह से मौत हो गई. ऐसे में सूबे में कोरोना से मरने वालों के परिजनों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को ये फैसला लिया है कि कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. कोरोना से मौत होने पर मुख्यमंत्री आपदा कोष से आश्रित को चार लाख रुपये मुआवजा भुगतान का प्रवधान किया गया है. लोगों को आसानी से मुआवजा मिल सके इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. राजधानी पटना के कोविड कंट्रोल रूम के नंबर पर कॉल या मैसेज कर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली जा सकती है. इसके बाद कोई भी पीड़ित मुआवजा के लिए आवेदन कर सकता है. इससे पहले बिहार सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए बड़ा घोषणा कर चुकी है. सरकारी घोषणा के अनुसार वैसे बच्चे जिनकी उम्र 18 साल से कम है और उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में अपने माता-पिता या अभिभावक को खोया है, उन्हें बालिक होने तक सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये का भुगतान किया जाएगा. हालांकि, बालिक होने के बाद उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बिहार में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर भले ही ब्रेक लग गया है. संक्रमण दर एक प्रतिशत से भी नीचे आ गया है, लेकिन कोरोना से मौत का सिलसिला अब भी जारी है. बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण सोमवार को 43 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 5424 पहुंच गया है. वही प्रदेश में 8230 एक्टिव केस मौजूद हैं. जबकि अब तक 7,13,879 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *