दिल्ली में और एक हफ्ते बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब मेट्रो भी बंद

Spread the news

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में Covid-19 के संकमण में बढ़ोतरी को देखते हुये केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए और लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. इस बार का लॉकडाउन पहले के मुकाबले ज्यादा सख्त होगा. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस वाले लॉकडाउन में मेट्रो भी बंद रहेगी. वहीं, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि इस बार शादी समारोहों पूर्ण पाबंदी रहेगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर विवाह समारोहों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. अगर किसी को शादी करनी है तो वह घर में या फिर कोर्ट में कर सकता है. हालांकि इस दौरान 20 लोग से ज्यादा उपस्थित नहीं रह सकते हैं. इसके अलावा शादी में टेंट, डीजे और कैटरिंग की इजाजत नहीं होगी. अगर किसी ने इन चीजों के लिए एडवांस दे दिया है, तो उन्‍हें पैसे लौटाने होंगे या फिर आपसी सहमति से आगे की कोई तारीख तय करनी होगी. इसके अलावा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि ISBT बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, मंदिर और दुकानों में कोविड ऐप्रोप्रिएट बिहैवियर को सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी डीएम, एसपी और संबंधित अथॉरिटी की होगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन से दिल्ली में कोरोना के संक्रमण में कमी आई है. पिछले कुछ दिनों में व्यापारियों, महिलाओं और दूसरे लोगों से बात हुई तो सबने कहा कि केस कम हुए हैं लेकिन कड़ाई बरकरार रखने की जरूरत है. इसलिए इस बार लॉकडाउन में सख्ती बढ़ाई जाएगी और कल से मेट्रो भी बंद रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *