आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना पर नियंत्रण होता हुआ, पिछले 24 घंटे में 2678 नए मामले, 62 लोगों की मौत

Spread the news

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है, लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह संख्या घट रही है. एक समय सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाली मुंबई में पिछले 24 घंटे में मात्र 2678 नए केस मिले हैं. वही 62 लोगों की जान चली गई. उधर, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां बीते एक दिन में 53,605 नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में 2678 मामलों के सामने आने के अलावा 3608 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या पिछले 24 घंटों में 82,266 रही है. इस दौरान 864 लोगों की जान भी चली गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़ गई है, जो अब 50,53,336 हो गई. वहीं, अभी तक कुल 43,47,592 लोग ठीक हो चुके हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 75,277 हो गया है. अभी राज्य में कुल एक्टिव केस 6,28,213 हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त प्रतिबंध लागू किए हुए तीन सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी भी राज्य में संक्रमण के औसत मामलों की संख्या 50,000 से अधिक है, जो चिंता का विषय है. केंद्र सरकार का हवाला देते हुए, टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र के कुल 36 जिलों में से 12 में कोविड-19 मामले कम हुए हैं, लेकिन कुछ अन्य जिलों में मामले अधिक हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा घोषित लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध 14 अप्रैल को लागू हुए, जिसमें एक शहर से दूसरे शहर के साथ-साथ अंतर-जिला यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है और राज्य में गैर-आवश्यक सेवाओं को बंद किये हुए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *