किसान नेता राकेश टिकैत ने मांग करते हुए कहा कि आंदोलन स्थल पर किसानों का टीकाकरण किया जाए

Spread the news

नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर कहा कि कोरोना की वैक्सीन दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों और जेल के कैदियों को भी लगनी चाहिए. किसान नेता राकेश टिकैत ने मांग करते हुए कहा कि आंदोलन स्थल पर किसानों का टीकाकरण किया जाए. साथ ही टिकैट ने खुद भी कोरोना टीका लगवाने की इच्छा जाहिर की है. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. आंदोलन स्थल पर कोरोना के खतरे के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आईएएनएस को बताया कि, “कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो उनकी गाइडलाइंस को फॉलो किया जाए, आंदोलन स्थलों पर जो लोग बैठे हैं उनको भी वैक्सीन लगाई जाए. आंदोलन स्थलों पर हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. धरना स्थल पर आने जाने वाले किसानों को वैक्सीन लगाई जाए, मैं भी टीका लगवाऊंगा.” बढ़ रहे कोरोना को लेकर राकेश टिकैत ने जेलों में कैदियों का जिक्र करते हुए आईएएनएस से कहा कि, “जेल में मौजूद कैदियों के परिजनों के सन्देश आ रहे हैं कि हमारा भी मुद्दा उठाया जाए. जेल में बहुत भीड़ है, कोरोना की गाइडलाइंस का पालन होना चाहिए. कैदी एक दूसरे से टच होकर सोता है, इतनी भीड़ हो चुकी है. जेलों में भी सोशल डिस्टेनसिंग का पालन होना चाहिए.” टिकैत ने कहा, “कोरोना के कारण आंदोलन खत्म नहीं होने देंगे, टेंटों को और बड़ा बना लेंगे. आंदोलन लंबा चलेगा ही जब तक सरकार नये कानूनों को रद्द नहीं करता.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *