मुंबई: भारत में कोरोना के केस फिर से बढ़ता जा रहा है. नए पॉजिटिव केस के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 26 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं. आपको बता दें कि बुधवार को यह आंकड़ा 23,179 था. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाली सर्वाधिक संख्या है. मुंबई में भी एक दिन में सर्वाधिक 2,788 केस मिले. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में 25,833 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 23,96,340 हो चुके हैं. अभी तक 53,138 मरीजों की इस महामारी जान ले चुकी है. आज 58 लोगों को कोरोना से मौत हुई है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान आज सुबह तक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1804 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,80,732 हो गई है. एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 6355 हो गई है. जिले में मृत्यु दर 2.26 फीसदी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में कोरोना के संक्रमण से 2,63,139 लोगों ठीक हो चुके है. जिले में कोरोना रिकवरी दर 93.73% है. अभी भी जिले में 11,238 सक्रिय मामले हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के नए कहर, आज 25833 नए केस मिले
