परम बीर सिंह को मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर पद से हटाए गये, हेमंत नंगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए

Spread the news

मुंबई: मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर परम बीर सिंह को उद्योगपति मुकेश अंबानी की सुरक्षा से जुड़े मामले का खामियाजा भुगतना पड़ा है. परम बीर सिंह को पुलिस कमिश्नर पद से हटाया गया अब हेमंत नंगराले मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं जबकि परमबीर सिंह को होमगार्ड का DG बनाया गया है.महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से बुधवार को बताया गया कि परम बीर सिंह को मुंबई पुलिस प्रमुख पद से हटा दिया गया है और ट्रांसफर किया गया है. माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी मामले में एक पुलिस अफसर के गिरफ्तारी और सामने आए सनसनीखेज खुलासों का खामियाजा परम बीर सिंह को भुगतना पड़ा है. मुंबई में पुलिस महकमे में शीर्ष स्‍तर पर यह बदलाव मामले में पुलिस अधिकारी सचिन बजे की गिरफ्तारी के बाद आया है. मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया के पास विस्‍फोटक से लदी SUV लावारिस हालत में पाए जाने के मामले में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले सप्‍ताह पुलिस अधिकारी सचिन बजे को गिरफ्तार किया था. देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया के पास विस्‍फोटक से लदी SUV लावारिस हालत में पाए जाने के मामले में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले सप्‍ताह पुलिस अधिकारी सचिन बजे को अरेस्ट कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *