नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार बड़ी घोषणा की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना में आम जनता को चारों तरफ से मार पड़ रही है. लोगों के रोजगार छीन गए. बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें खाने की दिक्कत हो रही है. बहुत लोगों के घर कमाने वालों की मौत हो गई. कोई कमाने वाला नहीं बचा. कई बुजुर्ग ऐसे हैं जिनके कमाने वाले बच्चे चल बसें. किस तरह हम लोगों की समस्याओं को दूर कर सकें. ऐसे में हम आज चार ऐलान कर रहे हैं.
- 72 लाख लोगों के पास राशन कार्ड हैंं, जिन्हें सरकार राशन देती है. पांच किलो राशन देती है तो थोड़े बहुत पैसे लेते हैं, इस महीने मुफ्त में मिल रहा है. दस किलो फ्री राशन मिलेगा, जिसमें 5 किलो राशन केंद्र दे रहा है. जिनका राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देने जा रही है. जो लोग गरीब हैं, उन्हें राशन दिया जाएगा. चार दिनों के अंडर ये लागू हो जाएगा.
- जिन जिन परिवार में कोरोना की वजह से मौत हुई है, उन्हें 50 हजार का मुआवजा मिलेगा.
- कुछ ऐसे परिवार है जिनके यहां कमाने वाले व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई है. उन्हें 50 हजार रुपये के अलावा 2500 रुपये पेंशन भी मिलेगा.
- कुछ ऐसे बच्चे जिनके दोनों माता-पिता की मौत हो गई या जिनके माता और पिता में से कोई पहले मौत हो गई थी और उनमें से एक की मौत कोरोना की वजह से हो गई है. ऐसे हर बच्चे को 25 साल तक 2500 रुपये तक दिया जायेगा. इनकी शिक्षा भी मुफ्त दी जाएगी.