राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कोरोना रोको, जनता के सवाल नहीं!

Spread the news

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ट्वीटर पर लिखा ”मोदी ‘सिस्टम’ में जितनी आसानी से सवाल उठाने वालों की गिरफ़्तारी होती है, उतनी आसानी से वैक्सीन मिलती तो देश आज इस दर्दनाक स्थिति में ना होता. कोरोना रोको, जनता के सवाल नहीं!”
आपको बता दे पिछले दिनों प्रधानमंत्री की आलोचना वाले पोस्टर लगाने पर कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके विरोध में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने टि्वटर प्रोफाइल की तस्वीरें बदल दी थी. प्रोफाइल की तस्वीर की जगह लिखा, ‘‘मोदी जी आपने हमारे बच्चों के टीके विदेश क्यों भेजे।’’ दरअसल, दिल्ली में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें लिखा था, ‘‘मोदी जी आपने हमारे बच्चों के टीके विदेश क्यों भेजे.’’ इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. आज बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस संकट काल में विपक्षी दल की ‘‘गिद्धों की राजनीति’’ उजागर हुई है. एक ‘‘टूलकिट’’ का हवाला देते हुए संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तो कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भारत को दुनिया में ‘‘अपमानित और बदनाम’’ करने की कोशिश में लगे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *