योगी सरकार ने कोरोना मृतकों परिवारों को 50-50 हजार रुपये देने का फैसला, आदेश भी जारी

Spread the news

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना मृतकों के परिवारों को 50 हजार की राहत पैकज देने के लिए तुरंत प्रबंध किये जाएं. इस संबंध में जिलाधिकारियों को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएं. आज कोविड प्रबंधन संबंधी उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से प्रभावित हर परिवार के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों के भरण-पोषण के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की गई तो निराश्रित महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अब हर कोरोना मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये की राहत राशि दी जानी है. यह उन परिवारों के लिए बड़ा संबल होगा. उन्होंने कहा कि एक भी प्रभावित परिवार राहत राशि से वंचित न रहे, इसे सुनिश्चित किया जाए. इसकी मॉनिटरिंग और पारदर्शिता पूर्ण क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपदीय कमेटी गठित की जाए. कमेटी में मुख्य चिकित्साधिकारी भी शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *