पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख निकट आ रही है वैसे-वैसे पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की बौछार तेज कर दी है. महागठबंधन से सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उसके एक भी मुख्यमंत्री पद का कोई उम्मीदवार नहीं है, लेकिन फिर भी एक-दूसरे के बैसाखी बने हुए हैं. इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पलायन और शिक्षा को लेकर राज्य सरकार को घेरा. दोनों ने पलायन के लिए मौजूदा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. लालू प्रसाद ने एक कार्टून को टैग करते हुए ट्वीट किया कि हर दूसरे घर से बिहारवासियों को पलायन के लिए मजबूर करने वालों को खदेड़िए और बिहार में ही रोजी-रोटी की बात करने वाली सरकार को चुनिए. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस ट्वीट को भी लालू प्रसाद ने री-ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार के 15 हजार छात्र कोटा कोचिंग लेने और दूसरे राज्यों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने जाते है. बिहार का हजारों करोड़ दूसरे राज्यों की इकॉनामी को सुदृढ़ करता है. उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार में अच्छी शिक्षा क्यों नहीं मिल सकती है. तेजस्वी ने नीतीश पर भी तंज कसा कि क्या इसके लिए भी समुद्र चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा का बंटाधार करने वाले अब जाने वाले हैं.