शरद पवार बोले बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस का साथ होना अनिवार्य

Spread the news

मुंबई: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अपने अपने दम पर लड़ेगी चुनाव. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस का साथ होना अति आवश्यकता है. महागठबंधन की नींव के सहारे ही आगे बढ़ेगी? इसका जवाब कांग्रेस पार्टी की ओर से दिया जाना बाकी है, लेकिन शरद पवार ने कहा है कि वह कांग्रेस को साथ लेकर चलेंगे. राष्ट्र मंच पर इन दिनों विपक्षी पार्टियों को एकत्रित करने में जुटे पवार ने कहा है कि यदि कोई वैकल्पिक ताकत खड़ी की जाएगी तो कांग्रेस को साथ रखा जाएगा. शरद पवार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”बैठक में (राष्ट्र मंच) गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई है, लेकिन यदि वैकल्पिक ताकत खड़ी की जाएगी तो कांग्रेस को साथ रखकर ही ऐसा किया जाएगा. हमें इस तरह की ताकत की जरूरत है और मैंने इसे बैठक में भी कहा था.” यह पूछे जाने पर कि क्या वैकल्पिक गठबंधन का चेहरा वह होंगे? पवार ने कहा, ”हमने अभी इस पर चर्चा नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें सामूहिक नेतृत्व के साथ बढ़ना होगा. मैंने ऐसा सालों तक किया है, अभी हम सबको साथ रखकर काम करेंगे, उन्हें मजबूत करते हुए और गाइड करते हुए.” महाराष्ट्र में इस समय एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की साझा सरकार है और इस बीच कांग्रेस पार्टी ने राज्य में अगला चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. पवार से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे कांग्रेस का अधिकार बताया. पवार ने कहा, ”हर राजनीतिक पार्टी को विस्तार का अधिकार है. पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भी हम इस तरह की बातें कहते हैं. इसी तरह यदि कांग्रेस भी ऐसा कहती है तो हम इसका स्वागत करते हैं, क्योंकि यह उनका अधिकार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *