शरद पवार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग, पूर्व रेल मंत्री की कहानी सुनाई

Spread the news

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पूर्व रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का नाम लेते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जब उनके कार्यकाल में भयावह रेल हादसा हुआ था तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार को ओड़िशा के बालासोर में दर्दनाक रेल हादसे के बाद मौजूदा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दे देना चाहिए. शरद पवार मीडिया से बातचीत में कहा, “जब लाल बहादुर शास्त्री रेल मंत्री थे, तब एक दुर्घटना हुई और ये फिर से हुई. उसके बाद, जवाहरलाल नेहरू इस्तीफा देने के फैसले के खिलाफ थे. लेकिन शास्त्री ने कहा कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और इस्तीफा दे दिया. फिर उसी घटना का देश ने सामना किया, ऐसे में राजनेताओं को संभावित कदम उठाने चाहिए.”

आपको बता दें ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वही एक हज़ार से अधिक लोग घायल हुए.

शुक्रवार शाम को इस दुर्घटना में आपस में तीन ट्रैन टकरा गई थी. तीन-तरफा दुर्घटना कह सकते है. बेंगलुरु-हावड़ा यसवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी जो बालासोर जिले के बहानागा बाजार स्टेशन पर खड़ी थी. इस हादसे में इन दोनों ट्रेनों के 17 डिब्बे पटरी से उतर गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *