प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के कार्यालय में इनकम टैक्स की एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

Spread the news

नई दिल्ली: बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज किया है. जांच से जुड़े एक आईटी विभाग के सूत्र ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि बेनामी संपत्तियों के मामले में बयान दर्ज करने के लिए एक आईटी टीम सुखदेव विहार स्थित रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पहुंची है.
रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन के ब्रायनस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड (लगभग 19 करोड़ रुपये) की कीमत का मकान खरीदने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर बाहर हैं. उनके खिलाफ आईटी विभाग के अलावा प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जांच कर रहा है. वाड्रा से पूछताछ और बयान दर्ज करने को लेकर आयकर विभाग ने पहले ही बात कर ली थी. वो आज पूछताछ के लिए तैयार थे. आयकर विभाग ने पहले सुबह 9:30 बजे का समय दिया पर रॉबर्ट वाड्रा ने 10:30 बजे के लिए कहा ताकि सारे पेपर्स लेकर वो तैयार हो सकें. उन्होंने आयकर विभाग की टीम को अपने सुखदेव विहार वाले दफ्तर पर बुलाया. आयकर विभाग की तरफ से प्रॉपर्टी की डिटेल्स अभी जारी नहीं की गई है. उम्मीद है कि शाम तक और जानकारी मिल सकती है.इससे पहले ईडी ने वाड्रा पर मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था. हालांकि, वाड्रा के वकील ने ईडी के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि एजेंसी जब कभी उनके मुवक्किल को बुलाती है, वह उसके सामने पेश होते हैं. उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है. रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने यह भी कहा था कि ईडी ने जो सवाल किए, उनके मुवक्किल ने उनका जवाब दिया. ईडी के लगाए गए आरोपों को स्वीकार नहीं करने का यह अर्थ नहीं है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. मूल रूप से वाड्रा परिवार पाकिस्तान के सियालकोट से है, भारत विभाजन के समय राजेंद्र वाड्रा के पिता यानी रॉबर्ट वाड्रा के दादा भारत आकर बस गए. रॉबर्ट वाड्रा के एक भाई और एक बहन थीं. 2001 में उनकी बहन की कार दुर्घटना में मौत हो चुकी है और 2003 में उनके भाई ने आत्महत्या कर ली थी. 2009 में उनके पिता की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. अब वाड्रा परिवार में उनकी मां ही उनके साथ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *