प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोली-‘पीएम मोदी के दिल किसानों के लिए जगह नहीं, पूंजीपति वाले लोग सांसो में है

Spread the news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नये तीन कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी राक्षस बताया है. उन्‍होंने कहा कि कृषि क़ानून पूँजीपतियों के लिए बनाया गया है. ये कानून बड़े बड़े खरबपतियों को लाभ पहुंचाएगा. कांग्रेस नेत्री प्रियंका ने कहा कि इन कानूनों के आने से पूंजीपति अपनी मनमर्ज़ी से दाम तय करेगा. इससे पूरी तरह से जमाखोरी होगी. पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि इनकी 56 इंच के सीने में दिल पूँजीपतियों के लिए धड़कता है इनका दिल किसानों के लिए नहीं धड़कता है. सहारनपुर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘मैं माता शाकुंबरी देवी जी का आशीर्वाद लेकर आई हूं.एक बार भीषण अकाल पड़ा, तब सौ आंखों से शाकुंबरी देवी ने आँसू बहाए तब जाकर नदियों में पानी आया और किसान संकट से निकले.’ उन्‍होंने कहा कि ये कृषि क़ानून राक्षस की तरह हैं. ये कृषि क़ानून पूँजीपतियों के लिए बनाया गया है और बड़े बड़े खरबपतियों को लाभ पहुंचाएगा. प्रियंका के अनुसार, दूसरे कानून से मंडिया ख़त्म हो जाएंगी और इस कानून से आपको उपज का सही दाम नहीं मिल पाएगा. इसके फलस्‍वरूप पूंजीपति अपनी मनमर्ज़ी से दाम तय करेंगे और इससे पूरी तरह से जमाखोरी होगी. इस सबका परिणाम यह होगा कि किसानों की आवाज़ दबेगी और पूँजीपतियों की आवाज़ बुलंद होगी. पीएम मोदी पर निशाना साधते हतुए उन्‍होंने कहा कि पीएम ने चुनाव से पहले कहा था कि गन्ना का बकाया 15000 करोड़ ब्याज़ के साथ मिलेगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला. उन्‍होंने इन्होंने अपने लिए दो जहाज़ ख़रीदे जो 16000 करोड़ के हैं वो ख़रीदे और आपको गन्ने का बकाया नही मिला. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी के 56 इंच के सीने में दिल पूँजीपतियों के लिए धड़कता है. इनका दिल किसानों के लिए नहीं धड़कता है. उन्‍होंने कहा कि किसान का बेटा जवान बनकर प्रधानमंत्री की हिफ़ाज़त करता है पर ये प्रधानमंत्री रोज़ किसानों का अपमान कर रहे हैं. वे रोज़ कहते हैं कि ये आतंकवादी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *