पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए कल का पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द किया

Spread the news

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ने खतरनाक रूप ले लिया है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल का कल का दौरा रद्द कर दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कल कोरोना की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा. पीएम मोदी सातवें और आठवें चरण के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कल पश्चिम बंगाल जाना था. देश में पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनता जा रहा हैं. आज ही तीन लाख 14 हजार 835 नए केस मिले है. वही 2104 मरीजों की मौत हो गई है. अब देश में मरने वालों की संख्या 1,84,657 हो गई है. आपको बता दें पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए आठ चरणों में वोटिंग हो रही है. इनमें से पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. छठे चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा. वोटों की गिनती दो मई को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *