नासिक में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों की मौत

Spread the news

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस महामारी को लेकर उपजे ऑक्सीजन संकट के दौरान प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के नासिक में बेहद दर्दनाक घटना घटी. महाराष्ट्र के नासिक में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों की मौत हो गई. लीकेज के कारण अस्पताल में 30 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई थी. इसके कारण वेंटिलेटर पर रखे गए 22 मरीजों की मौत हो गई. खबरों के अनुसार, अभी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि संभवतः ऑक्सीजन सप्लाई में आई रुकावट की वजह से इन मरीजों की मौत हुई है.जिला कलेक्टर के अनुसार, इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 22 हो गई है. बता दें कि पहले हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली थी. अस्पताल में करीब 171 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताय, ‘टैंकर के वॉल्व्स में खराबी के चलते इतनी बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन का रिसाव हुआ. यह निश्चित है कि अस्पताल पर इसका असर जरूर हुआ होगा लेकिन हमें अभी और जानकारी हासिल करनी है. पूरी जानकारी मिलने के बाद हम प्रेस नोट जारी करेंगे.’ नासिक के डिविजनल कमिश्नर राधाकृष्ण गामे ने कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सुबह 10 बजे हुई, जब ऑक्सीजन टैंक में खराबी आ गई. अस्पताल प्रशासन ने कुछ मरीजों को शिफ्ट किया, फिर भी ऑक्सीजन प्रेशर कम होने की वजह से 22 मरीजों की मौत हो गई. घटना के बाद मरीजों के रिश्तेदार वार्ड में घुस गए और हंगामा करने लगे. इससे स्थिति को बहाल करने में समय लगा.” देश में महाराष्ट्र में कोरोना की सबसे ज्यादा संकट झेल रहा है. यहां हर दिन कोरोना वायरस के 60 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *