पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती हुए

Spread the news

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए गये है. उनको दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एम्स की ओर से यह जानकारी दी गई है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आज ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया. सूत्रों ने बताया कि सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. पिछले साल नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे. साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *