दिल्ली में आज रात 10 बजे से सोमवार 5 बजे तक 6 दिनों का लॉकडाउन

Spread the news

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इसको ध्यान में रखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजधानी में 6 दिनों का लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक रहेगा. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 30 फीसदी तक पहुंच गई है. रविवार को राजधानी में 25462 नए संक्रमित मिले जिसकों देखते हुए सीएम केजरीवाल ने इस लॉकडाउन का ऐलान किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला सोमवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मीटिंग के बाद लिया है. सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज रात को 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, मेडिकल व्यवस्थाओं की, खाने-पीने की सेवाएं जारी रहेंगी. शादियां भी होंगी, पर 50 लोगों के साथ, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे. सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ​​पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 नये केस मिले हैं. संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है. ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं. 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. दवाईयों की कमी हो रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर हर दिन 25 हजार केस आएंगे तो किसी भी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो सकती हैं. दिल्ली के अंदर कोरोना के कारण काफी गंभीर हालात है. दिल्ली में कोरोना की चौथी वेब आई है. सीएम केजरीवाल ने प्रवासी मजदूर से अपील की कि दिल्ली छोड़कर मत जाइए. आने जाने में काफी समय खराब हो जाएगा. सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी. यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए हम उनको धन्यवाद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *