दिल्ली में कोरोना वायरस घटता हुआ, पिछले 24 घंटों मे 4524 नए मामले आए, 340 मरीजों की मौत

Spread the news

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब धीरे धीरे कम होता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,524 नए केस मिले हैं. यह 5 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले है. 5 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 3,548 नए केस मिले थे. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 4524 नए मामले आए. वही 340 मरीजों की जान चली गई. जबकि 24 घंटे में 10,918 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया हैं. अब तक कुल 13,98,391 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 13,20,496 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. 21,846 मरीजों की मौतें हुई है. इस समय 56,049 एक्टिव केस मौजूद है. देश की राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के 6456 नए मामले आए थे. इससे पहले शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506, बृहस्पतिवार को 10,489, बुधवार को 13,287, मंगलवार को 12,481 पिछले सोमवार को 12,651 केस मिले थे. दिल्ली में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *