नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 523 नए केस मिले है. वही 50 लोगों की जान चली गई है. दिल्ली में अब संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत पर आ गई है. यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है. अप्रैल के महीने में दिल्ली में संक्रमण की दर 36 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. 20 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 28 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब तक 14,28,449 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,95,892 मरीज ठीक हुए हैं और 24,497 मरीजों की मौत हुई है. इस समय 8060 एक्टिव केस मौजूद है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 मामले सामने आए थे और 86 मरीजों की मौत हुई थी. मंगलवार को कोविड-19 के 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी. बुधवार को संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए और 103 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं गुरुवार को 487 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 45 लोगों की जान चली गई थी.