महाराष्ट्र में कोरोना केस बढ़ रहे हैं तीन दिनों से लगातार मुंबई में एक हजार से ज्यादा मामले मिले, अमरावती में 8 मार्च तक जारी रहेगा लॉकडाउन

Spread the news

मुंबईः कोरोना संक्रमण महाराष्ट्र में रुक नहीं रहा है. प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. महाराष्ट्र के 36 में से 28 जिलों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अमरावती में लॉकडाउन को 8 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार अमरावती और अचलपुर शहर के साथ अब अंजनगांव सुर्जी शहर में भी लाकडाउन लगाने की बात कही गई है. अंजनगांव सुर्जी शहर में कोरोना के ज्यादा केस होने के कारण कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है. लॉकडाउन में केवल आश्यक सेवाओं को संचालन की अनुमति दी गई है. इससे पहले इन दोनों शहरों में 21 फरवरी को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद जब आज स्थिति की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान सरकार ने पाया कि अमरावती जिले और अचलपुर में फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया. महाराष्ट्र के 36 में से 28 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 21 फरवरी के बाद से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिला है. महाराष्ट्र के लातूर, हिंगोली, परभणी, नादेड़ जैसे इलाकों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार विदर्भ, अमरावती, अकोला और यवतमाल कोरोना संक्रमण के नए हॉटस्पॉट के तौर पर सामने आए हैं. वही मुंबई में शुक्रवार के दिन कोरोना वायरस के 1,034 नए मामले सामने आए हैं. इस खतरनाक वायरस के कारण मुंबई में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 11,461 हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *