सीएम उद्धव ठाकरे रात 8.30 बजे जनता को संबोधित करेंगे, कोरोना को लेकर नई पाबंदिया लग सकता

Spread the news

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कहर मचा रखा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात साढे जनता को संबोधित करेंगे. ऐसा में माना जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से नई पाबंदियों को लेकर ऐलान किया जा सकता है. राज्य की जनता को यह संबोधन ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब एक दिन बाद यानि 1 मई से वैक्सीनेशन के चौथे चरण की शुरुआत हो रही है. लेकिन राज्य सरकार ने वैक्सीन की कमी का हवाला देकर कल से शुरू करने में असमर्थता जताई है. इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 मई तक बढ़ा दिया, ताकि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर रोक लगाई जा सके. मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि पाबंदियां बढ़ाने का निर्णय किया गया है क्योंकि राज्य में कोविड- 19 का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन उपाय जारी रखना अनिवार्य है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. लोगों की आवाजाही और अन्य गतिविधियों पर पाबंदियां इस महीने की शुरुआत में लगाई गई थीं, जो एक मई सुबह सात बजे तक के लिए थी. सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है जिसमें एक स्थान पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है. पाबंदियों से आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. महाराष्ट्र में कोरोना नियंत्रण से बाहर हो चुका है. संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के प्रयास का अब तक कोई खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. कल राज्य में 66 हजार 159 नए केस मिले थे. वही 771 लोगों की जान चली गई. इस समय महाराष्ट्र में कुल 6 लाख 70 हजार 301 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *