पटना: राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का आज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में निधन हो गया. उम्रकैद की सजा काट रहे तिहाड़ जेल में कैद बाहुबली शहाबुद्दीन का दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां शनिवार की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. आज सुबह ही तकरीबन 8:30 बजे खबर मिली कि राजद के पूर्व एमपी मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई लेकिन इस खबर के कुछ देर बाद ही सूचना मिली कि मुहम्मद शहाबुद्दीन के निधन की खबर महज एक अफवाह थी. उनकी कोरोना संक्रमण के कारण तबियत बिगड़ जाने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबर के अफवाह होने की पुष्टि के तकरीबन 3 घंटे बाद तिहाड़ जेल द्वारा पूर्व सांसद के निधन की पुष्टि की गई है. मोहम्मद शहाबुद्दीन पर हत्या किए जाने के मामले के चलते दिल्ली के तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे थे. शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन्ही आरोपों की सजा दिए जाने के कारण 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ जेल लाया गया था.
राजद के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से मौत
