सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, बंगाल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा

Spread the news

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया. सीएम ममता ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. उन्‍होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग की कानून व्‍यवस्‍था के अंतर्गत 16 लोगों की मौत हुई है. इनमें से बीजेपी और टीएमसी के आधे-आधे कार्यकर्ता थे. वहीं एक कार्यकर्ता संयुक्‍त मोर्चा का था. 2 मई को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्‍य के अलग-अलग हिस्‍सों में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तकरार जारी है. बीजेपी की ओर से तृणमूल कांग्रेस पर हमले के आरोप लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी नेता यहां घूम रहे हैं. वे भड़काने का काम कर रहे हैं. अभी नई सरकार को बने 24 घंटे भी नहीं हुए कि उन्‍होंने पत्र भेजना, टीम भेजना और नेताओं को भी भेजना शुरू कर दिया है.’ उन्‍होंने कहा, ‘असल में वे जनादेश को मानने को तैयार ही नहीं हैं. मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वे जनादेश को स्‍वीकार करें.’ सीएम ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्‍होंने कहा, ‘पीएम केयर्स फंड कहां है? क्‍यों वे लोग युवाओं की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. उनके नेताओं को दूसरे स्‍थानों पर जाने की जगह अस्‍पतालों में जाना चाहिए. उनके नेता यहां आ रहे हैं और कोरोना फैल रहे हैं.’ सीएम बनर्जी ने कहा, ‘मुझे फ्री टीकाकरण को लेकर अभी तक पीएम मोदी की ओर से कोई जवाई नहीं मिला है. वे लोग फ्री टीकाकरण के लिए 30 हजार करोड़ रुपये क्‍यों नहीं आवंटित कर रहे हैं. जबकि नए संसद भवन और मूर्तियों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.’ सीएम बनर्जी ने आगे कहा, ‘कोरोना के समय में नेता यहां आ रहे हैं, चाय पीते हैं और चले जाते हैं. अब अगर नेता यहां आएंगे तो उन्‍हें आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. ऐसा स्‍पेशल फ्लाइट के लिए भी होगा. नियम सबके लिए बराबर होंगे. यहां कोरोना बढ़ रहा है क्‍योंकि बीजेपी नेता यहां बार-बार आ रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *