लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी ईमानदारी से व्यापारियों का साथ निभाएगी. भाजपा सरकारी संपत्तियों को बेचकर देश को कंगाल बनाने पर तुली हुई है. चंद पूंजीपतियों के लाभ के लिए भाजपा देशवासियों को धोखा दे रही है. व्यापारियों की सुरक्षा और मान-सम्मान सपा सरकार में ही सुरक्षित है. अखिलेश ने शनिवार को प्रदेश के प्रमुख व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा ने अपना विकास किया है. भाजपा ने वर्ष 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनावों में जनता को धोखा दिया है. भाजपा सरकार ने देश को खोखला कर दिया है. भाजपा की अर्थनीति के कारण ही पूरी अर्थव्यवस्था ही रसातल में चली गई है. सपा ही विकास के रास्ते पर चलती है. साल 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर व्यापारियों की समस्याओं का अविलंब समाधान होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण विकास थम गया है. वह छद्म एजेंडे पर काम करती है. अयोध्या के किसानों के साथ भाजपा ने अन्याय किया है. समाजवादी सरकार में ही किसानों की पूरी सुरक्षा होगी. किसान और व्यापारी एक दूसरे के पूरक हैं. वही भाजपा सरकार ने अयोध्या के व्यापारियों को उजाड़ दिया. भाजपा चौतरफा जनता को लूटने में लगी है. खुदरा व छोटे व्यापारियों का जीवन भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है. मंहगाई और भ्रष्टाचार से जनता बेहाल है. इस मौके पर पूर्व मंत्री पवन पांडेय सहित प्रमुख व्यापारियों में राकेश अग्रवाल, रामू गुप्ता (मिस्टर ब्राउन), हरीश मुरारका, शिव कुमार सिंघानिया, रंजीत सिंह, नरेंद्र मौर्या, सुमित गुप्ता, सुनील पाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, नीरज वर्मा, डीपी सिंह, संदीप मुरारका, पंकज सिंह आदि लोगों मौजूद थे.