लखनऊ: सपा के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने देशवासियों के नाम चिट्ठी लिखा जिसमे में आरोप लगाया कि आज की सरकार दमनकारी है. दिल्ली से लखनऊ तक लोगों का जीना मुहाल है. जनता बदलाव के मूड में है. स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर उन्होंने दो पन्ने की चिट्ठी लिखी है. यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश ने नया नारा दिया है. नई हवा है, नई सपा है. बड़ों का हाथ युवा का साथ. उन्होंने बाइस में बाइसिकल के संकल्प के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को जुट जाने को कहा है. अखिलेश यादव देश के लोगों से अपील करते हुए कहते हैं कि आज़ादी की सालगिरह का ये दिन बड़ा स्पेशल है. देश स्वतंत्रता के तीन चौथाई सदी में प्रवेश कर रहा है. इसीलिए सब न्यू यूपी बनाने का संकल्प लें. अखिलेश का आरोप है कि हर तरह के लोग आज परेशान हैं. अखिलेश ने कहा समाज में बंटवारे की राजनीति हो रही है. जिसके ख़िलाफ़ वे जीवन भर संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्हें ये सब सीखने को मिला. वे कहते हैं अनुशासन से ही शासन का पाठ मिलता है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज की सत्ता और सरकार दमनकारी है. सरकार का काम सर्विस प्रोवाइडर का है लेकिन सरकार ने तो लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक डबल इंजन की सरकार से सब बेहाल हैं. आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने लालक़िले की प्राचीर से नया नारा दिया है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने भी एक नारा दिया है कि सब आयें, सबको स्थान और सबको सम्मान. अखिलेश यादव की मानें तो उनकी समाजवादी पार्टी ऐसा ही है. वे आगे लिखते हैं कि जनता परिवर्तन चाहती है. पब्लिक बदलाव के मूड में हैं. कोरोना की दूसरी लहर से लाखों लोगों की दुनिया उजड़ गई है. किसान, नौजवान, व्यापारी और सरकारी कर्मचारी सबका एक ही हाल है. इनका दुख दर्द बांटने के लिए समाजवादी पार्टी अभियान शुरू करने जा रही है. इसका मूल मंत्र रखा गया है – मुलाक़ात, मेल मिलाप और मदद. अगले साल 2022 की शुरूआत में यूपी में विधानसभा चुनाव हैं.
अखिलेश यादव ने देशवासियों के नाम चिठ्ठी लिखी, हमारा हर काम जनता को समर्पित, सबको स्थान, सबको सम्मान

Spread the news