महाराष्ट्र में 15 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा, 15 मई तक जारी रहेगा

Spread the news

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है. इसको देखते हुए लॉकडाउन को 15 दिनों का बढ़ा दिया गया है. 15 मई तक जारी रहेगा. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सरकार में लॉकडाउन पर चर्चा हुई है और लॉकडाउन बढ़ेगा यह तय है लेकिन इसपर अंतिम फैसला मौजूदा लॉकडाउन के आखरी दिन किया जाएगा. राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ा दिया जायेगा. राजेश टोपे ने कहा कि 18 से 44 साल के सभी लोगों के लिए 1 मई से टीकाकरण शुरू नहीं होगा. युवाओं से विनती है कि थोड़ा सब्र रखें. कोविन एप पर एंट्री अनिवार्य होगी. सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका नहीं लगावा पाएंगे. उन्होंने कहा कि एक कमेटी बनाकर 18+ वाले लोगों के टीकाकरण पर माइक्रो प्लानिंग करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल के सभी लोगों का फ्री टीकाकरण किया जाएगा. इसपर सरकार 7500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. राजेश टोपे ने कहा कि आज राज्य में सिर्फ डेढ़ लाख कोरोना वायरस संक्रमण के टीके हैं, हम रोज 8 लाख लोगों को टीका लगा सकतें हैं. रोज बहुत कम वैक्सीन की सप्लाई हो रही हैं. टोपे ने कहा, ‘कोवैक्सीन ने कहा है कि वह इस महीने में 10 लाख , अगले महीने भी 10 लाख वैक्सीन देने वाले हैं. इसके बाद के महीने से प्रति महीना 20 लाख वैक्सीन देंगे. सीरम ने कोविशील्ड टीका प्रति महिना 1 करोड़ देने का भरोसा दिलाया है.’ राजेश टोपे ने कहा कि जितनी वैक्सीन चाहिए, उतनी नहीं मिल रही हैं. रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-V को आयात करने की कोशिश हम करने वाले हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्पूतनिक से बात कर रहें हैं. महाराष्ट्र में अबतक में सबसे ज्यादा एक दिन में 18 अप्रैल को 68,631 कोरोना केस मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *