अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से ठीक होते ही वापस तिहाड़ जेल भेजे गये

Spread the news

नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल का सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना संक्रमण ठीक हो चुके है. अब उसकी तबीयत ठीक है और आज उसे दिल्‍ली एम्स से छुट्टी देकर वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. छोटा राजन को जेल नंबर 2 में कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है. छोटा राजन को 22 अप्रैल को कोविड संक्रमण पाया गया था और तबीयत बिगड़ने पर उसे 25 अप्रैल को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. इस बीच, बीते सप्‍ताह उसकी मौत की खबरें भी आई थीं जो बाद में गलत साबित हुई थीं और दिल्ली एम्स और तिहाड़ जेल प्रशासन ने मौत की खबर का खंडन किया था. तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने डॉन छोटा राजन के तिहाड़ पहुंचने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसे उसी सेल में रखा गया है जहां वह पहले बंद था. सेल को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया है. 61 वर्षीय छोटा राजन असली नाम राजेंद्र निकलजे है. उसके खिलाफ हत्‍या और जबरन वसूली सहित करीब 70 मामले दर्ज हैं. साल 2015 में गिरफ्तारी और फिर इंडोनेशिया के बाली से प्रत्‍यर्पण के बाद से वह तिहाड़ जेल की हाई सिक्‍युरिटी वाली सेल में बंद है. साल 2011 में हुई एक पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्‍या के मामले में दोषी करार देते हुए छोटा राजन को 2018 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *