मुंबई: आईपीएल के 16 सीजन के 54 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बंगलौर के बीच फूल इंटरटेमेंट वाला मैच था केवल छक्का और चौको की बरसात हो रही थी. मुंबई ने टॉस जीत कर बॉलिंग किया वही आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करते हुए 199 रन 20 ओवर में बनाये थे 200 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया था मुंबई इंडियंस के ओर से रोहित शर्मा और ईशान किसान ने शुरुआत की. ईशान ने अच्छी पारी खेली और 42 रन बनाते हुए 52 रन ईशान विकेट कीपर को कॉच दे बैठे. उसके बाद सूर्य कुमार यादव की एंट्री होते है. वैसे ही रोहित शर्मा भी आउट हो जाते है. नेहाल वढेरा अगला बल्लेबाज आता है. सूर्या कुमार यादव और नेहाल वढ़ेरा 133 रन की साझेदारी करते हैं. सूर्य कुमार यादव 237 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेलते है जिसमे 7 चौके और 6 छक्के शामिल होता है 15.4 ओवर में वी वी कुमार के गेंद पर केदार जाधव को कॉच दे बैठते है और सूर्य की पारी समाप्त हो जाती है वही नेहाल वढ़ेरा भी 52 रनों की नवादा पारी खेलता हैं. सूर्य कुमार यादव ने आईपीएल मैच 3000 रन पुरे किये और मुंबई इंडियंस के ओर से सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाला खिलाड़ी बने. मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में 8वें पायदान से सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गई. क्वालीफाई के रेस में मजबूत स्थिति बना ली हैं.