महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में शिवसेना के बल्ले बल्ले, बीजेपी को मिला दूसरा स्थान

Spread the news

मुंबईः महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे अब सामने आ चुका हैं. वही सत्ताधारी पार्टी शिवसेना इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. जबकि, बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है, कांग्रेस को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. 34 जिलों की 12, 711 ग्राम पंचायत सीटों पर यह चुनाव कराया गया था, जिसमें से शिवसेना को 3113 सीटें पर विजय प्राप्त हुआ, बीजेपी को 2632 सीटें मिले, एनसीपी को 2400 सीटें, वही कांग्रेस को 1823 सीटें, मनसे को 36 सीटें और निर्दलीय को 2344 सीटें जीत सके. बीजेपी पार्टी इसबार पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी और महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी के गठबंधन सरकार को कड़ी टक्कर देती नज़र आई. इसी बीच बीजेपी ने दावा किया है कि उनके समर्थित कई निर्दलीयों को भी इस चुनाव में बड़ी जीत मिली है. शुक्रवार को हुए ग्राम पंचायतों के चुनाव में 79 प्रतिशत वोट डाले गए थे. वही इससे पहले यह चुनाव 31 मार्च 2020 को होने वाला था लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था. चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा, “बीजेपी को हार मान लेना चाहिए. उनको समझना चाहिए कि यहां की जनता किस पार्टी के साथ है और कौन उनके अच्छे के लिए काम करता है.” शिवसेना ने कहा,” ईडी, आईटी विभाग या सीबीआई भी बीजेपी को महाराष्ट्र में जीत नहीं दिला सकते हैं.”
जबकि बीजेपी ने आरोपों के जवाब में कहा कि भले उनकी पार्टी इस चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी बनी हो लेकिन उनके सिंबल और समर्थित प्रत्याशियों की जीत सबसे बड़ी है. गौरतलब है कि इस चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद लगभग हर पार्टी ने अपनी जीत का दावा किया है. सबके नतीजे समान जनक माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *