संजय राउत ने कहा पेट्रोल-डीजल की कीमत 50 रुपये से काम चाहिए तो बीजेपी को पूरी तरह हराएं

Spread the news

मुंबई: शिवसेना के नेता संजय राउत ने आज बीजेपी पर निशाना साधा है. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती को लेकर कहा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत 50 रुपये से भी नीचे लानी है तो बीजेपी को पूरी तरह हराना होगा. राज्यसभा सदस्य राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ईंधन की कीमत 100 रुपये से ऊपर बढ़ाने के लिए किसी को भी बहुत कठोर होना पड़ता है. हालांकि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार है और वहां पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा है. राउत ने कहा, ‘उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये की कमी कर दी. अगर कीमत को 50 रुपये से नीचे लानी है तो BJP को पूरी तरह हराना होगा.’ शिवसेना नेता ने दावा किया कि लोगों को दिवाली मनाने के लिए कर्ज लेना पड़ा है और महंगाई की वजह से उत्सव का कोई माहौल नहीं है. गौरतलब है कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिये बुधवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया. ईँधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपये तथा 10 रुपये की कटौती की. एक्साइज ड्यूटी में कटौती के केंद्र के घोषणा के बाद बीजेपी शासित कई राज्यों ने वैट में कटौती की घोषणा की है, जिससे आने वाले दिनों में इनके सस्ता होने की आशा जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *