प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोली- हर तरह के अपराधों में टॉप पर यूपी

Spread the news

लखनऊ: उतर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. विरोधी दल एक-दूसरे दलों के नेताओं पर जमकर हमला कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. प्रियंका गांधी ने अब यूपी में अपराध के मु्द्दे पर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. प्रियंका ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट का हवाला भी दिया है. प्रियंका ने आज एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अपराध के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर प्रहार किया. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, “एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं व दलितों के खिलाफ अपराध, हत्या व अपहरण के मामलों में और हिंसक अपराधों के मामले में उप्र टॉप पर है. उप्र सरकार के दावों के ठीक उलट उत्तर प्रदेश में अपराधराज चरम पर है.” एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में से 28,046 रेप की घटनाएं थी जिनमें 28,153 पीड़िताएं हैं. पिछले साल कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगाया गया था. उसने बताया कि कुल पीड़िताओं में से 25,498 वयस्क और 2,655 नाबालिग हैं. एनसीआरबी के गत वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में रेप के 32,033, 2018 में 33,356, 2017 में 32,559 और 2016 में 38,947 मामले थे. पिछले साल रेप के सबसे ज्यादा 5,310 मामले राजस्थान में दर्ज किए गए. इसके बाद 2,769 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *