नई दिल्ली/लखनऊ:
नई दिल्ली/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को लखनऊ का दौरा करेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का स्थलीय निरीक्षण किया.
ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सीएम योगी के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 5 अक्टूबर को नगर विकास विभाग के एक कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के तहत केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा लखनऊ में भी 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ‘बदलते नगरीय परिवेश’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का आयोजन 5 से 7 अक्तूबर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के अनुसार, इस कार्यक्रम में नगरीय विकास से संबंधित 75 नई तकनीक पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा प्रदेश के नगर विकास विभाग की ओर से भी एक प्रदर्शनी लगेगी. इस प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी शहरों में हुए विकास का प्रदर्शन किया जाएगा.