नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच आज फोन पर बातचीत हुई. वैश्विक स्तर पर टीका साझा करने के लिए अमेरिकी रणनीति के तहत भारत को टीके की आपूर्ति को लेकर दिए गए आश्वासन की सराहना की. टेलीफोन पर बातचीत होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया, ‘कुछ देर पहले कमला हैरिस से बात हुई है, मैंने दुनियाभर में वैक्सीन शेयरिंग के लिए अमेरिकी रणनीति के हिस्से के रूप में भारत को वैक्सीन की सप्लाई के आश्वासन की सराहना की. इसके अलावा अमेरिकी सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया.’ पीएम ने ये अपने ट्वीट में ये भी बताया कि उन्होंने वैक्सीन को लेकर भारत-अमेरिका के बीच चल रहे सहयोग को लेकर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हमने भारत-अमेरिका वैक्सीन सहयोग को और मजबूत करने के लिए चल रहे प्रयासों, कोविड के वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक सुधार में योगदान करने के लिए हमारी साझेदारी की क्षमता पर भी चर्चा की.’ गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहे भारत के लिए ये राहत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का भी न्योता दिया है. पीएम मोदी ने फोन पर कमला हैरिस से कहा, हालात सुधरने के बाद भारत आइए. जबकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पीएम मोदी के अलावा कई अन्य देशों को राष्ट्राध्यक्षों को भी फोन किया था. सभी देशों को कमला हैरिस ने बताया कि उन्हें कोरोना वैक्सीन की कुल 2.5 करोड़ डोज की सप्लाई की जाएगी.