जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षाबलों ने ट्रक में सवार जैश के 4 आतंकी को किया ढेर

Spread the news

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड शुरू हो गई. नगरोटा में राजामार्ग पर स्थित बान टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों ने एक ट्रक रोकी, जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई. इस ट्रक में चार आतंकवादी मौजूद थे. ताजा जानकारी के अनुसार, इन चारों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया है. सीआरपीएफ की 160 बटालियन और 137 बटालियन के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG गश्त पर थे, उन्हें ये जानकारी मिली थी कि एक ट्रक पर कुछ आतंकी सवार होकर आ रहे हैं. जानकारी है कि ये आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी हैं. सीआरपीएफ का कहना है कि ये आतंकवादी स्थानीय नहीं हैं. जानकारी है कि पुलिस और सीआरपीएफ को टोल प्लाजा पर एक ट्रक पर संदिग्ध आतंकी दिखे. सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर उन्हें रोकने की कोशिश हुई तो उन्होंने गोलाबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने इनके शव बरामद कर लिए हैं. उनके पास से 11 AK सीरीज के हथियार भी बरामद हुईं हैं. इलाके में सर्च ऑप्रेशन अभियान जारी है. घटनाक्रम के बाद नेशनल हाईवे का ट्रैफिक बंद कर दिया गया और सघन चेकिंग की जा रही है. इलाके में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें तड़के सुबह का विजुअल है. इसमें टोल प्लाजा पर पसरा सन्नाटा और गोलियों के चलने की आवाज सुनी जा सकती है.

इससे पहले बुधवार को भी कश्मीर के पुलवामा में आतकियों की सक्रियता देखी गई थी. पुलवामा के काकापोरा चौक पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें बारह नागरिक घायल हो गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड गलत जगह पर फट गया था और उसका निशाना चूक गया था. हालांकि, ये बारह नागरिक ग्रेनेड का छर्रा लगने के कारण घायल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *