नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले में सुधार हो रहा है. क्योंकि पिछले 24 घंटे में 579 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं 24 घंटों में 55,722 नए कोरोना के केस मिले हैं, जबकि 66,399 मरीज ठीक भी हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 75 लाख 50 हजार 273 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 14 हजार 610 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 66 लाख 63 हजार 608 पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 72 हजार 55 पर आ गई है. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या आठ गुना ज्यादा है. आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार, 18 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 50 लाख 83 हजार 976 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8 लाख 59 हजार 786 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब 7% है. अच्छी बात ये है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.51% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 10% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 88.36 पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. बता दें एक्टिव केस और संक्रमण के मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है.
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75.50 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 55,722 नए केस मिले, 579 लोगों की मौत

Spread the news