मुंंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले निचले स्तर पर गिरावट आई हैं. मुंबई में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना से 929 लोग संक्रमित हुए है. वही 1239 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे है. जबकि पिछले 24 घंटों में 30 मरीजों की मौत हुई है.महानगर मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या कम होते हुए 27,958 रह गई है कोरोना से कुल रिकवरी 6,58,540 तक पहुंच गई है. कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,03,461 है.भारत की बात करें तो देश में शुक्रवार यानी 28 मई की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,660 लोगों की मौत हुई है.