पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं है. सीटों के बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और बीजेपी के बीच बातचीत हुई. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के चिठ्ठी लिखने के बाद यह बातचीत हुई. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि चिराग पासवान की अगुवाई वाली एलजेपी 42 सीटें चाहती है या फिर 32 सीटें, दो MLC और यूपी से एक राज्यसभा सीट दिए जाने की मांग की है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की ओर से फिलहाल 27 विधानसभा सीटों और दो एमएलसी सीटों की पेशकश की गई है. एलजेपी को बीजेपी के कोटे से सीटें दी जाएंगी. जानकारी के अनुसार, बीजेपी के प्रस्ताव पर एलजेपी एक-दो दिन में निर्णय करेगी. बात नहीं बनेगी तो लोजपा 143 सीटों पर अपना उमीदवार उतार सकता है. लगभग दो दर्जन सीटों पर LJP-JDU में रार, चिराग पासवान ने बुलाई अहम बैठक. सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान की पार्टी LJP विधानसभा की 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में भी है. कहा जा रहा है कि अगर बात नहीं बनी तो एलजेपी, एनडीए (NDA) से अलग होकर चुनावी मैदान में उतर सकती है. चिराग पासवान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को अलग-अलग पत्र लिख चुके हैं. पासवान ने सीटों के बंटवारे पर चर्चा न होने का मुद्दा उठाया. दो दिन बाद से बिहार में पहले चरण के लिए नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक एनडीए में सीटों के बंटवारे पर स्थिति साफ नहीं है. हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके तहत, राज्य में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा. वहीं चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर किया जायेगा.