ममता बनर्जी ने मोदी औ शाह पर कसा तंज, बोली-भारत को तालिबान नहीं बनाने देंगे

Spread the news

भवानीपुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भवानीपुर में तालिबान का नाम लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने कहा कि हम किसी को भी देश का बंटवारा नहीं करने देंगे. ममता ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, हम भारत को तालिबान नहीं बनाने देंगे. भारत एकजुट रहेगा. गांधी जी, नेताजी, विवेकानंद, सरदार वल्लभभाई पटेल, गुरु नानक जी, गौतम बुद्ध और जैन सभी एक साथ इस देश में रहेंगे. हम किसी को भी भारत का बंटवारा नहीं करने देंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर में एक रैली को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के जुमला पार्टी है. वो लोग झूठ बोल रहे हैं कि हमने राज्य में दुर्गा पूजा और लक्ष्मी पूजा की इजाजत नहीं दी. बता दें कि भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी को भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से सीधी चुनौती मिल रही है. इसी के मद्देनजर सीएम ने रैली में भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आगे कहा, “भाजपा एक ‘जुमला’ पार्टी है. वे झूठ बोलते हैं कि हम राज्य में दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा की अनुमति नहीं देते हैं. लेकिन अगर भाजपा वाले धारा 144 लगाए रहेंगे तो दुर्गा पूजा कैसे होगी? वही भाजपा बुधवार को कहा कि भवानीपुर उपचुनाव के लिए उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास प्रचार नहीं करने दिया गया. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि उन्हें हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर प्रचार करने से रोका गया, जो ममता बनर्जी के आवास की ओर जाती है. ममता भी इस उपचुनाव में उम्मीदवार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने भाजपा को प्रचार करने से रोक दिया क्योंकि तृणमूल कांग्रेस को 30 सितंबर को होने वाले चुनाव में हार का डर है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) आकाश मघारिया ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ” उनके पास टीकाकरण प्रमाणपत्र नहीं था और वे उच्च सुरक्षा क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए उन्हें दूसरी सड़क पर जाने को कहा गया.” भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो और मघरिया के बीच मौके पर कहासुनी भी हुई. महतो ने दावा किया कि वे घर-घर प्रचार करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लोगों की निर्दिष्ट सीमित संख्या का पालन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कहा कि दल में अधिक लोग थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *