महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा, पिछले 24 घंटों में 68,631 नये केस मिले, 503 मरीजों की मौत

Spread the news

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 68,631 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. वही 503 लोगों ने इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी. महाराष्ट्र में कर्फ्यू होने के बावजूद रोज़ाना मौत और संक्रमण के आंकड़ों में इज़ाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब महाराष्ट्र में मौतों का कुल आंकड़ा 60,473 तक जा पहुंचा है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटों के दौरान 45,654 संक्रमित मरीज़ कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं. इस वक्त महाराष्ट्र में 6 लाख 70 हज़ार 388 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. अब तक राज्य में 31 लाख 6 हज़ार 828 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं. जबकि राजधानी मुंबई में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार इज़ाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 8479 नए मामलों की पुष्टि हुई. इस दौरान 53 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में फिलहाल 87 हज़ार 698 एक्टिव केस हैं यानी इतने लोगों का इलाज किया जा रहा है. मुंबई में अब मौतों का आंकड़ा 12347 तक पहुंच गया है. शनिवार को महाराष्ट्र में 67,123 नए मामले आए और 419 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई. इससे पहले शुक्रवार को 63,729 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 398 मरीजों की मौत हुई. गुरुवार को 61 हजार 695 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 349 मरीजों की मौत हुई . बुधवार को 58,952 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 278 मरीजों की मौत हुई . वहीं मंगलवार को 60212, सोमवार को 51751 और पिछले रविवार को सबसे ज्यादा 63,294 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *