पीएम मोदी 8 बजे कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर अहम बैठक करेंगे

Spread the news

नई दिल्‍ली: पूरे भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बनकर बरसा रहा हैं. हर दिन आने वाले आंकड़े सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस ओर वैक्‍सीनेशन को लेकर आज रात 8 बजे एक अहम बैठक करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान मंत्रालयों के अफसरों के साथ भी चर्चा करेंगे. इससे पहले, पीएम मोदी ने स्वास्थ्य मंत्रालय, स्टील मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के मंत्री और अधिकारी के साथ बैठक की थी. जिसमें पीएम ने सभी मंत्रालयों के राज्य सरकारों के साथ सामंजस्य बनाने पर जोर दिया था. देश की हालत इतनी खराब है कि हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 2,34,692 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 220 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 75 हजार 649 हो गई है. जबकि इस समय 16 लाख 79 हजार 740 एक्टिव केस हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *