IPL 2020: भारत सरकार ने यूएई में आईपीएल (IPL) आयोजन करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) को अनुमति दे दी है. अब साफ हो गया आईपीएल सीजन 13 का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा.
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग खत्म हो चुकी है. बीसीसीआई का कहना है कि आईपीएल 2020 के लिए भारत सरकार ने अनुमति दे दी है. आईपीएल का फाइनल शेड्यूल तय हो गया है. अब यह टूर्नामेंट यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल के सभी प्रायोजक बरकरार हैं, जिसका मतलब होता है कि आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के रूप में चीनी स्पॉन्सर वीवो बरकरार रहेगा.
टूर्नामेंट का आगाज़ 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा, और फाइनल 10 नवंबर को कराया जाएगा. बीसीसीआई के ओर से कहा गया है कि इस बार आईपीएल के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मैच खेला जायेगा, और इस बार शाम के मुकाबले 7:30 बजे से शुरू होंगे.