कोरोना संक्रमण मामलों में भारत दुनिया में दूसरे पायदान पर पहुंच गया, अमेरिका पहले स्थान पर बरकरार

Spread the news

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस दूसरी लहर में कहर मचा रही है. महाराष्ट्र दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उतर प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है. कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौतें के आंकड़ों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, राज्य सरकारें भी अपनी-अपनी तरफ से इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. संक्रमण के मामले में सोमवार को भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बना हुआ है. अब तक देश में 1.35 करोड़ से भी ज्यादा मामले मिल चुके हैं. देश के 5 राज्यों में चुनावी रैलियां हो रही हैं. वहीं, धार्मिक त्योहारों के लिए भी लोग एकत्रित हो रहे हैं. यह भी एक वजह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. कोरोना के मामलों में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, अमेरिका अब भी कोविड-19 मामलों में टॉप देश बना हुआ है. भारत में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1.7 लाख हो गई है, जबकि 12 लाख से अधिक मामले अभी सक्रिय हैं. आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 53 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए थे. शनिवार को कोरोना के कारण 839 लोगों की मौत भी हो गई थी. हालांकि, 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थे. इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस सामने आए थे. कोरोना की पिछली लहर से इसकी तुलना करें तो 17 सितंबर 2020 को कोरोना ने अपना पीक छुआ था. इस दिन 97,894 नए कोरोना के नये केस मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *