नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को धमकी देते हुए कहा है कि लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे, लखनऊ आने के सारे रास्ते सील कर देंगे. इसके साथ ही उन्होंने 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को किसान ट्रैक्टर से गाजीपुर बॉर्डर आएंगे और 15 अगस्त को तिरंगा फहराकर ट्रैक्टर रैली करेंगे. टिकैत ने यह भी कहा कि ट्रैक्टर ही किसानों का टैंक है. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को अपनी फसल सस्ती बेचनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली बहुत महंगी है. उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर को मुज़फफरनगर में बड़ी पंचायत होगी. हम यूपी सरकार को बता रहे हैं कि वो अपना काम ठीक से करे. किसान आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि आज से संयुक्त किसान मोर्चा ने मिशन यूपी ,मिशन उत्तराखण्ड की घोषणा की है.इसमें जगह-जगह रैलियां,पदयात्राएं निकलेंगी जिससे गांव-गांव हमारी आवाज़ पहुंचे. उन्होंने कहा कि यूपी में बीस जुलाई तक सरकार ने 56.4 लाख टन यानि सिर्फ 18 फीसदी गेहूं सरकार ने खरीद की है बाकी फसल भी यूपी में नहीं खरीदी गई.