भारत में कोरोना वायरस दूसरी लहर में बेकाबू, पिछले 24 घंटों में 3.32 लाख नए केस मिले, 2263 मरीजों की मौत

Spread the news

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस अब बेकाबू हो चुका है. एक दिन में अबतक दुनिया में सबसे ज्यादा केस भारत में मिले है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 332,730 नए कोरोना केस मिले है. वही 2263 मरीजों ने अपनी जान चली गई है. जबकि 193,279 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले बुधवार को देश में 314,835 नए केस आए थे. अमेरिका में 8 जनवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा तीन लाख सात हजार केस दर्ज किए गए थे. अभीतक भारत कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 62 लाख 63 हजार 695. वही कुल ठीक होने वालों की सांख्य एक करोड़ 36 लाख 48 हजार 159. जबकि कुल मौतों की सांख्या 1 लाख 86 हजार 920. अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 24 लाख 28 हजार 616 हो गई है. हालांकि अभीतक कुल टीकाकरण की संख्या 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 डोज दी गई. देश में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर महाराष्ट्र में है. कल कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए.वहीं 568 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 40,94,840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है. देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 22 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 54 लाख 78 हजार 420 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 31 लाख 47 हजार 782 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.15 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 84 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 15 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *